CG Naxalite News

CG Naxalite News: ‘Congress ने किया कॉम्प्रोमाइज’..BJP करेगी इंसाफ! नक्सलवाद से निपटने जल्द आएगी नई तकनीक

CG Naxalite News: 'Congress ने किया कॉम्प्रोमाइज'..BJP करेगी इंसाफ! नक्सलवाद से निपटने जल्द आएगी नई तकनीक

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2024 / 09:43 PM IST, Published Date : January 6, 2024/9:43 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में, खासकर बस्तर में विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा अगर कुछ रहा है तो वो है नक्सलवाद, सरकारें चाहे जिस भी दल की रही हों…बस्तर में शांति और विकास के लक्ष्य को पूरा करने में उसे नक्सली घटनाओं के दंश से जूझना पड़ा है। शनिवार को मौजूदा बीजेपी सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी CM और गृहमंत्री के साथ-साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज बस्तर दौरे पर रहे।सरकार से फिर सवाल पूछा गया कि बढ़ती नक्सली घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा? चर्चा में प्रदेश के गृहमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर एक गंभीर आरोप लगाया और नक्सलवाद से निपटने जल्द ही नई तकनीक के इस्तेमाल का दावा किया। इस आरोप पर कांग्रेस का पलटवार भी सामने आया, सवाल ये है कि कांग्रेस पर लगे आरोप में कितनी सच्चाई है ?

Read more: Devendra Yadav bail rejected: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, ईडी को ​मिली आरोपियों से पूछताछ की अनुमति 

प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का नक्सलवाद को लेकर ये बयान काफी गंभीर विषय है। गृहमंत्री मानते हैं कि पिछली कांग्रेस सरकार नक्सलियों के साथ कॉम्प्रोमाइज्ड स्थिति में रही, यानि नक्सलियों से निपटने को लेकर बीती सरकार का रवैया ढुल-मुल रहा है। लेकिन, अब साय सरकार नक्सलवाद के पीड़ितों के साथ इंसाफ करेगी। जगदलपुर दौरे के दौरान नक्सली घटनाओं के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि जल्द ही जमीन के नीचे छिपाकर रखे जाने वाले ID को निष्क्रीय करने की तकनीक खोजी जाएगी, ताकि जवानों को नुकसान ना हो।

Read more: Balod Crime News: युवक ने अपने ही परिवार के साथ खेला खूनी खेल… मां, पत्नी और 3 माह के बच्चे पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दो की मौत 

इधऱ, कांग्रेस ने खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए उल्टे पूर्व की बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने कहा, कि कांग्रेस सरकार के समय नक्सली बैकफुट पर थे, जबकि 15 साल तक बीजेपी राज में उनपर अंकुश ना लगा पाना उनकी नक्सलियों से पैचअप की तरफ इशारा करता है।

Read more: पॉवर प्लांट से 500 टन स्पंज आयरन चोरी का मामला, फरार मास्टरमाइंड आरोपी मनोज कबाड़ी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

वैसे नक्सलियों से सांठ-गांठ या ढुल-मुल नीतियों को लेकर बीजेपी पहले भी कांग्रेस को घेरती रही है। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी का आरोप रहा है, कि नक्सली बीजेपी कार्यकर्ताओं की टार्गेट किलिंग कर रहे हैं। मौजूदा वक्त में प्रदेश की बीजेपी की सरकार बनने के बाद से 3 से 4 नक्सली वारदातें सामने आ चुकी हैं, जो ये बताता है कि नक्सली अब भी कुछ इलाकों में मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं। ये भी सच है कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से अब तक प्रदेश विकास की राह में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है नक्सलवाद, 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान 19 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में जनता से वादा कर चुके हैं, कि प्रदेश में इस बार बीजेपी सरकार बनने पर नक्सिलयों का पूरी तरह से खात्मा होगा। सवाल ये है कि क्या नक्सलियों के पूर्ण सफाए के लिए किसी बड़े अभियान की तैयारी है ? सवाल ये भी कि नक्सलियों को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगे आरोप में कितनी सच्चाई है ?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers