CG News: अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी.. भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र
CG News: अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी.. भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र
अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी/Image Credit: CG DPR
- अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
- अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हुई
- भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र
CG News: रायपुर। राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में आज कोरबा जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया राजीव गांधी आडिटोरियम टांसपोर्ट नगर में चल रही है। प्रथम चरण में वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की गई। सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रधानपाठकों द्वारा रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन किया। सहायक शिक्षकों द्वारा भी काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर निर्धारित सूची में से पसंद के विद्यालयों का चयन किया जा रहा है।

अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी/Image Credit: CG DPR
Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: छत्तीसगढ़ की जनजातीय महिला कलाकार ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पीएम मोदी के हाथों देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से हुईं सम्मानित
विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
कलेक्टर अजीत वसन्त ने शासन के निर्देशों के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग की प्रकिया अपनाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, जिले में शिक्षक विहीन विद्यालयों और एकल शिक्षकीय विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों का समायोजन होने से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नियमित शिक्षक उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। काउंसलिंग में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा चयनित विद्यालय में तत्काल नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी किया जा रहा है।

अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग पूरी/Image Credit: CG DPR
Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: एमपी की पहली मेट्रो सिटी बनी इंदौर.. पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ, वीरांगनाओं के नाम पर स्टेशनों के नाम
शिक्षिका ने जताई संतुष्टि
काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर निर्धारित सूची में से पसंद का स्कूल चयन कर नवीन विद्यालय में जाने वाली प्राथमिक शाला जेन्जरा की शिक्षिका देकुमारी साहू ने काउंसलिंग की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि, उन्हें खुशी है कि अब नवीन विद्यालय ढेलवाडीह में शिक्षक का दायित्व निर्वहन करेंगी। उन्होंने काउंसिलिंग में पसन्द के विद्यालय मिलने पर खुशी प्रकट की।

Facebook



