CG Rape News: शादी से पहले प्रेग्नेंट कर युवती को बनाया दो बच्चों की मां, अब कहा- सात फेरे ही नहीं लिए तो कैसे अपनाऊं
शादी से पहले प्रेग्नेंट कर युवती को बनाया दो बच्चों की मां, CG Rape News: Young man raped a girl on the pretext of marriage in Kondagaon
Rape News. Image Source: Symbolic
केशकालः CG Rape News छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शादी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। एक शादीशुदा युवक ने 5 वर्ष पहले अनाचार किया था। इससे युवती गर्भवती हो गई और 2019 में बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद भी आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकियां देकर अक्सर दुष्कर्म करता था। जिसके चलते पीड़ित पुनः गर्भवती हो गई है। अब आरोपी दोनों बच्चों को अपना मानने से मुकर गया है। अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपने घरवालों के साथ आरोपी के विरुद्ध थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में फरसगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Rape News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पंचम मरकाम ने पहले शादी का वादा कर के दुष्कर्म किया। जब मैं गर्भवती हुई तो उसने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया था। फिर गांव में बैठकें हुईं, गांव प्रमुखों ने दबाव बनाया तब उसने बच्चे को स्वीकार किया, लेकिन मुझे अपने साथ नहीं रखता। वर्तमान में भी मैं फिर से गर्भवती हूं ये बच्चा भी पंचम मरकाम का ही है।
इस संबंध में फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया की आरोपी पंचम मरकाम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी शादीशुदा है और पीड़िता अविवाहित है। वर्ष 2019 में आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ अनाचार किया था। जिससे वर्तमान में पीड़िता का 5 साल का एक बच्चा भी है। उसके बाद वह पीड़िता और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है पीड़िता वर्तमान में भी गर्भवती है। चूंकि आरोपी का कहना है कि यह बच्चा मेरा नहीं है, ऐसे में हम आरोपी, पीड़िता व उसके बच्चे का डीएनए जांच करवाएंगे तभी स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त बच्चा आरोपी का है या नहीं।

Facebook



