CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Update : मौसम विभाग ने आज भी छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और दक्षिण छग में भारी बारिश
Weather Update Today
रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कल से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। रविवार की सुबह और रात में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हुई। बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो दिला रही है, लेकिन साथ ही उनकी परेशानियां भी बढ़ा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश की कई बड़ी नदियां उफान पर है और कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिती निर्मित हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक और बड़ा अपडेट दिया है।
यह भी पढ़ें : संविदा कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन आज, निकालेंगे “माई अउ पिला” रैली
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update : मौसम विभाग ने आज भी छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और दक्षिण छग में भारी बारिश होने की संभावना है और वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि आवश्यक काम ना होने पर घर से ना निकले।

Facebook



