Cg weather update news: प्रदेश में मानसून का तांडव? 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने ​कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Cg weather update Live: प्रदेश में मानसून का तांडव? 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने ​कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Cg weather update news: प्रदेश में मानसून का तांडव? 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने ​कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy Rain on Rakshabandhan

Modified Date: July 24, 2024 / 08:15 am IST
Published Date: July 24, 2024 8:15 am IST

रायपुर: Cg weather update live आषाढ़ का महीना खत्म होने के बाद सोमवार से सावन का पावन पर्व शुरु हो चुका है। साथ ही इस महीने में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से लोगों को राहत तो मिली है तो दूसरी ओर भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिसके चलते सड़कों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, अलगे दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना चताई है। साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

Read More: Weather Update : भारी बारिश से हाहाकार! IMD ने फिर जारी की ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम 

Cg weather update live मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं। राजधानी में आज बुधवार को आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। शहर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में मध्यम बारिश होगी। साथ ही 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इस चेतावनी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 ⁠

Read More: 3 राशियों की धन से भरेगी झोली, मंगल गोचर से हर काम में मिलेगी सफलता, अचानक होगी पैसों की बारिश

आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 401.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 23 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 972.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 150.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है।

Read More: David Lammy India Visit: ब्रिटेन के विदेश मंत्री आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर, जयशंकर से करेंगे मुलाकात, FTA पर हो सकती है खास चर्चा… 

बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में कल रुक रुक कर बारिश हुई है। अनेक स्थानों पर 2 से लेकर 16 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में मौसम की पहली झड़ी रही। सुबह से रात तक लगातार कभी तेज और कभी हल्की बारिश होती रही। झड़ी का असर जनजीवन पर भी पड़ा। राजधानी में सड़कों पर आवाजाही कम रही। स्कूलों और दफ्तरों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई। प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से मानसून सक्रिय है। इसके प्रभाव से अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।