Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Chakubaji News/Image Credit: IBC24 File Photo
Bhilai Chakubaji News: भिलाई: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भिलाई में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदात हुई है। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Bhilai Chakubaji News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के सतनाम नगर का है। यहां अज्ञात युवकों ने एक युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात मर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक के परिजनों को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
Bhilai Chakubaji News: वहीं, घायल युवक के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत छावनी थाना में की है। चाकूबाजी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है की वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
इन्हे भी पढ़ें:-