Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, जमकर चले चाकू और डंडे, तीन युवकों को गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

Chakubaji In Raipur: रायपुर के ईदगाह भाटा इलाके में दिवाली की एक रात पहले जानलेवा खूनी खेल खेला गया। बदमाशों ने युवकों पर चाकू से हमला किया।

Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, जमकर चले चाकू और डंडे, तीन युवकों को गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

Gangster Jagdeep Singh Arrested/Image Credit: IBC24 File


Reported By: Suman Pandey,
Modified Date: October 20, 2025 / 07:20 am IST
Published Date: October 20, 2025 7:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर के ईदगाह भाटा इलाके में हुई चाकूबाजी।
  • बदमाशों ने झुंड बनाकर युवकों पर चाकू से हमला किया।
  • वारदात में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Chakubaji In Raipur: रायपुर: किसी ने किया चाकू से वार, तो किसी ने डंडे से किया हमला, राजधानी खून के प्यासे हुए बदमाश। दरअसल, रायपुर के ईदगाह भाटा इलाके में दिवाली की एक रात पहले जानलेवा खूनी खेल खेला गया। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने झुंड बनाकर युवकों पर चाकू से हमला किया। इतनी बुरी तरह से चाकू मारा कि अधमरी हालत में अब घायल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के इरादे से हमले का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा – मनाए नवाचार का जश्न 

क्या है पूरा मामला

Chakubaji In Raipur: दरअसल उर्स चादर जुलूस के दौरान कोतवाली इलाके में कुछ युवकों का विवाद हुआ था। इस विवाद में बेसबॉल स्टिक से एक युवक को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था। इसी झगड़े को लेकर बात करने के लिए नयापारा इलाके के रहने वाले शोएब, अमन, जाकिर अपने साथियों के साथ ईदगाह भाटा पहुंचे थे। यहां पहले से ही जानलेवा हमला करने की तैयारी में बदमाशों ने घेर कर चाकू से वार कर दिया। सैफ सद्दाम, समीर सरफराज, आवेश नाम के बदमाशों ने खूब चाकू और डंडे चलाएं। जानकारी के मुताबिक ईदगाह भाटा इलाके में जिस जगह घटना हुई वहां पुराने बदमाश, चाकूबाज और गांजे की तस्करी में संलिप्त बदमाश रहते हैं। उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया और लोगों को धमकाया।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.