शह मात The Big Debate: गब्बर..’शुतुरमुर्ग’ की आई याद, GST उत्सव पर क्यों विवाद? GST में बदलाव..क्या सिर्फ सियासी दांव? देखिए पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh News: गब्बर..'शुतुरमुर्ग' की आई याद, GST उत्सव पर क्यों विवाद? GST में बदलाव..क्या सिर्फ सियासी दांव? देखिए पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh News
- GST 2.0 लागू
- बीजेपी का दावा: जनता को डबल राहत
- कांग्रेस का आरोप: राहुल गांधी की मांग अब मानी
रायपुर: Chhattisgarh News देश के प्रधानमंत्री ने GST 2.0 को लागू करते हुए इसे देशभर में GST उत्सव की संज्ञा दे रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि इस ऐतिहासिक कदम से आमजन को बड़ी राहत और बाजार को ज्यादा कारोबार मिलना तय है, लेकिन कांग्रेस ने याद दिलाया कि राहुल गांधी पहले दिन से जिस ‘गब्बर सिंह टैक्स’ यानि GST में सुधार और कटौती की पैरवी करते रहे। आखिर मोदी सरकार को वही करना पड़ा, लेकिन ऐसा करते-करते बीजेपी सरकार ने 8 साल जनता को छला है। कुछ कांग्रेसियों का ये भी मानना है कि GST 2.0 से कोई खास लाभ नहीं होगा उल्टे नुकसान होगा। जिसका आंकलन वक्त के साथ होगा। फिलहाल आज जब देश भर में बीजेपी सरकारें GST उत्सव मना रही हैं तब कांग्रेस ने धारा के विपरीत विरोध का ये मोर्चा क्यों खोल रखा है।
Chhattisgarh News 22 सितंबर 2025, नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में GST की नई, लागू हो चुकी हैं। बीजेपी का दावा है कि ये केंद्र की मोदी सरकार का क्रांतिकारी कदम है, जिससे देश के लोगों, कारोबारियों और बाजार को सीधा लाभ मिलेगा,सकारात्मक असर पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी के इससे इत्तेफाक नहीं रखती। सुबह से ही राष्ट्रीय से लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने, बीजेपी की डबल इंजन सरकार को GST रिफॉर्म में देरी, और इसके नतीजों के दावों पर तंज कसा।
कुल मिलाकर बीजेपी के दावा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को इस साल डबल राहत दी है। पहले बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर लाभ दिया और फिर 3 सितंबर को GST के 4 स्बैल को घटाकर सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% कर दिया। GST 2.0 आज से लागू हो गया है। जाहिर है इस कटौती से लोगों को पैसा बचेगा,क्रय शक्ति बढ़ेगी जिससे सीधी राहत लोगों को और ज्यादा खरीदी से फायदा मार्केट को मिलना तय है। सवाल ये है कि क्या इस सीधी-सीधी राहत पर विपक्ष की शंका, आरोप और सवाल जायज हैं?

Facebook



