Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक में अव्यवस्था का आलम! सामान ढोने वाले वाहनों से लाया गया बच्चों को, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक में अव्यवस्था का आलम! सामान ढोने वाले वाहनों से लाया गया बच्चों को, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
Bastar Olympics | Photo Credit: IBC24
- बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में
- बच्चों और खिलाड़ियों को पिकअप व मालवाहक वाहनों में लाने की तस्वीरें सामने आईं
- आधुनिक और पारंपरिक खेलों में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है
भानुप्रतापपुर: Bastar Olympics बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज आज अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में हो गया। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ सांसद भोजराज नाग ने किया। लेकिन खेल भावना और उत्साह के बीच आयोजन में अव्यवस्थाओं की तस्वीरें भी सामने आई।
Bastar Olympics खासतौर पर बच्चों को पिकअप और सामान ढोने वाले वाहनों में भरकर मैदान लाया जाना, प्रशासनिक अमले की सुरक्षा व्यवस्था पर निशान खड़ा करता है। दो दिनों तक चलने वाले बस्तर ओलंपिक में आसपास के गाँवों और स्कूलों से सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
कबड्डी, खो-खो, रेस, लंबी कूद जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक प्रतियोगिताओं ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया।”लेकिन उत्साह के बीच व्यवस्थाओं की पोल भी खुलती दिखी। कई जगहों से खिलाड़ियों को पिकअप और मालवाहक वाहनों में ठूँसकर मैदान तक लाने की तस्वीरें सामने आईं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया।

Facebook



