चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, AICC ने जारी की प्रेस रिलीज
चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, AICC ने जारी की प्रेस रिलीज! Charandas will be the leader of opposition
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
रायपुर: Charandas will be the leader of opposition छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच पार्टी तमाम संगठनात्मक सुधारों और नियुक्तियों को भर देना चाहती है। इसी बीच पार्टी ने आज अपने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इस संबंध में AICC ने प्रेस रिलीज जारी किया है। आपको बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भूपेश बघेल और उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। लेकिन आज AICC में चरण दास महंत के नाम पर मुहर लग गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



