रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का महापर्व ‘छठ पूजा’, सांसद सुनील सोनी ने छठ घाट पहुंच कर दी बधाई

रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का महापर्व 'छठ पूजा', सांसद सुनील सोनी ने छठ घाट पहुंच कर दी बधाई

रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का महापर्व ‘छठ पूजा’, सांसद सुनील सोनी ने छठ घाट पहुंच कर दी बधाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 10, 2021 7:05 pm IST

रायपुर। सूर्य उपासना का लोक पर्व ‘छठ पूजा’ आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय इस पर्व का आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में व्रती महिलाओं ने सूर्य देवता की पूजा की। इस दौरान बड़ी संख्या में छठ घाट पर लोग एकत्रित होकर परंपरानुसार छठी मईया की पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बोले- पड़ोसी राज्यों से भी कम रखेंगे दाम

 ⁠

सड्डू में ‘छठ पूजा समिति सड्डू’ द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी भी वहां पहुंचे और व्रती महिलाओं और स्थानीय लोगों को आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की बधाई दी और लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। सांसद सोनी ने छठ घाट पर बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी।

ये भी पढ़ें: LIVE मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सूर्यकुंड तालाब, व्रती महिलाओं को छठ पर्व की बधाई दी

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार शेखर, उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सचिव श्रीराम चौधरी, सह सचिव रविंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, सह कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह समेत समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com