Bank Holiday: कहीं बैंक में आपका जरूरी काम तो नहीं! क्योंकि आज से पांच दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए अब कब खुलेंगे?
दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में बैंक से जुड़े काम निपटाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस हफ्ते देश के विभिन्न राज्यों में बैंक छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे, इसलिए पहले से योजना बनाना जरूरी है।
(Bank Holiday / Image Credit: IBC24 News File)
- दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 दिसंबर (क्रिसमस) को पूरे देश में सभी बैंक बंद।
- चेक क्लियरिंग और काउंटर सेवाएं बंद रहेंगी।
नई दिल्ली: Bank Holiday: दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे लोग सावधान रहें। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार इस हफ्ते देश के विभिन्न राज्यों में बैंक अलग-अलग दिनों में बंद रहेंगे। यानी किसी राज्य में बैंक बंद रहेंगे, तो वहीं अन्य राज्यों में सेवाएं सामान्य रहेंगी।
राष्ट्रीय और राज्य स्तर की छुट्टियां
दिसंबर महीने की सबसे बड़ी राष्ट्रीय छुट्टी क्रिसमस (25 दिसंबर) है। इस दिन पूरे देश में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में क्रिसमस के आसपास लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे वहां बैंकिंग काम प्रभावित हो सकता है।
दिसंबर 2025 में आने वाली प्रमुख बैंक छुट्टियां
- 24 दिसंबर (क्रिसमस ईव): आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 दिसंबर (क्रिसमस): पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 26 दिसंबर (क्रिसमस सेलिब्रेशन): आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
- 27 दिसंबर: सिर्फ कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 दिसंबर (यू कियांग नांगबह पुण्यतिथि): शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 दिसंबर (न्यू ईयर ईव / इमोइनु इराटपा): आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक बंद के दौरान ये सेवाएं चालू रहेंगी?
बैंक बंद रहने पर भी यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। हालांकि, चेक क्लियरिंग, कैश जमा-निकासी और काउंटर से जुड़े कामकाज नहीं हो पाएंगे। इसकार कारण यह है कि सेवाएं नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती है और केवल बैंक खुलने पर ही उपलब्ध होती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Free Fire Max Codes 24 December: कोड डालो, रिवॉर्ड पाओ! Free Fire Max के आज के नए रिडीम कोड्स से अब गेम बनेगा और भी रोमांचक!
- Petrol Diesel Price 24 December 2025: क्रिसमस के पहले पेट्रोल 94 रुपये और डीजल 82 रुपये प्रति लीटर के करीब! टंकी फुल करवाने से पहले जानें अपने शहर का ताजा रेट
- Gold Price Today 24 December 2025: आसमान छूते भाव के बीच 79 हजार रुपये तोला मिल रहा सोना, खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, बाजार में लगी लंबी लाइनें!

Facebook



