छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में 946 नए कोरोना मरीज मिले, 10 ने तोड़ा दम.. पॉजिटिविटी रेट 2.51% हुई
छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में 946 नए कोरोना मरीज मिले, 10 ने तोड़ा दम.. पॉजिटिविटी रेट 2.51% हुई
रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में बीते 24 घंटे में 946 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 2169 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 37 हजार 715 टेस्ट किए गए हैं।
पढ़ें- तेज रफ्तार कार हिंडन नदी में गिरी.. 3 युवकों की मौत.. शादी में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों
प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 2.51 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में 10 मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में एक्टिव केस 8464 है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की, 11 फ़रवरी 2022 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। https://t.co/yK7772tQfM
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 11, 2022

Facebook



