Pora Bai Case in CG: किसी और से पेपर लिखवा कर छत्तीसगढ़ बोर्ड की टॉपर बन गई थी ये युवती, 18 साल बाद अब मिली ये बड़ी सजा, ऐसे हुआ था नकल प्रकरण का खुलासा
किसी और से पेपर लिखवा कर छत्तीसगढ़ बोर्ड की टॉपर बन गई थी ये युवती, Chhattisgarh Board 2008 Topper Pora Bai Case
जांजगीर। Pora Bai Case in CG: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के लिए चर्चित पोराबाई नकल प्रकरण मामले में जांजगीर के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2008 में फर्जी तरीके से टॉप कराने के मामले में पोराबाई सहित चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि वर्ष 2008 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पोराबाई को फर्जी तरीके से टॉपर घोषित किया गया था। मामले की जांच के बाद प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन रहा। वर्ष 2020 में सिविल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन शासन द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपील की गई थी। शासन की अपील पर सुनवाई के बाद द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए चार आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने पोराबाई समेत चार आरोपियों को दोषसिद्ध मानते हुए प्रत्येक को 5-5 वर्ष की सजा सुनाई है। वहीं, अन्य पांच आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।
क्या था पूरा मामला
Pora Bai Case in CG: 2008 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में पोरा बाई शामिल हुई थी। पोरा बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी। उसने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एग्जाम सेंटर 24189 में परीक्षा दी थी। 26 मई को परीक्षा का रिजल्ट आया, तो आरोपी पोरा बाई को मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल के तत्कालीन सचिव को संदेह होने पर उप सचिव पीके पांडे द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में पोरा बाई की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी, हेराफेरी होने और अपात्र छात्रा को प्रवेश देकर जालसाजी किया जाना पाया गया। पोरा बाई के मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जब जांच शुरू हुई तो उनकी उत्तरपुस्तिका बदली हुई मिली जिसमे उसकी हैंडराइटिंग नही थी। इस आधार पर जांच हुई और अपराध दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें
- CG Police-Naxalites Encounter: बस्तर में नक्सलियों की फिर बड़ी घेराबंदी!.. DRG और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़.. ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने का आदेश
- IAS Officers Promotion and Transfer Order: कई सीनियर IAS अफसरों का तबादला.. सुमिता मिश्रा को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी, देखें आदेश
- Anupama 29th January 2026 written update: अनुपमा के वार से उड़े रजनी के होश! गौतम ने झाड़ा पल्ला, क्या वसुंधरा का डर बन जाएगा हक़ीक़त?
- Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण , 7.4 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ने की बात, आम लोगों की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर, जानें
- RVNL Share Price: एक प्रोजेक्ट और बदल गई चाल! JV डील के बाद RVNL के शेयर में आई अचानक तेजी, निवेशकों की चमकी किस्मत!
- Govt Employees Free Treatment: 15 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं लगेगा पैसा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Facebook


