CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, इन पांच नेताओं को थमाया नोटिस, एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
Keshkal Congress Dispute: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, इन पांच नेताओं को थमाया नोटिस, एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
Keshkal Congress Dispute | Photo Credit: IBC24
- सचिन पायलट के दौरे पर कांग्रेस की गुटबाजी का वीडियो वायरल
- कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष सहित 5 नेताओं को नोटिस जारी किया
- नेताओं से एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब मांगा गया है
केशकाल: Keshkal Congress Dispute केशकाल में सचिन पायलट के हालिया बस्तर दौरे के दौरान कांग्रेस कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष सहित 5 नेताओं को नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।
Keshkal Congress Dispute स्वागत समारोह के दौरान दिखी थी गुटबाजी
दरअसल, बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट बस्तर दौरे पर थे। उनकी मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। बस स्टैंड में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पार्टी के दो गुट मंच के दोनों ओर एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत खड़े दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
CG Congress News जिला अध्यक्ष ने लिया बड़ा एक्शन
इस अंतर्कलह के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बड़ा एक्शन लिया है और ब्लॉक अध्यक्ष सहित 5 नेताओं को नोटिस जारी किया है। इनमें मंच पर दो गुटों में बंटे नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब मांगा गया है। बता दें कि IBC24 की खबर के बाद पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है।


Facebook



