Chhattisgarh Constable Bharti 2024

Chhattisgarh Constable Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की निकली बंपर भर्ती, बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि, जानें कब है लास्ट डेट

Chhattisgarh Constable Bharti 2024: CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 6 मार्च 2024 कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  February 19, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : February 19, 2024/7:20 pm IST

Chhattisgarh Constable Bharti 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं से लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य की नई सरकार ने पुलिस विभाग में भर्ती निकाली है। जिसके लिए पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (आरक्षी) – जीडी / ट्रेड / ड्राइवर पदों की 5967 रिक्तियों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 था। अब पुलिस विभाग के अधिकारियों ने CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 6 मार्च 2024 कर दिया है।

read more : NIA Recruitment 2024: केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई… 

Chhattisgarh Constable Bharti 2024 : बता दें कि उम्मीदवार जो आवेदन करने से चूक गए या रह गए है, वे अब ऑफिशियल साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक साइट पर 6 मार्च 2024 रात 11: 59 बजे तक एक्टिव रहेगा।

योग्यता और आयु

जो उम्मीदवार सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें 10वीं पास (एसटी के लिए 8वीं पास और नक्सली क्षेत्रों के लिए 5वीं पास) होना चाहिए और उनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगी भर्ती?

उम्मीदवारों को इन पदों पर चयनित होने के लिए पीईटी/पीएसटी, लिखित परीक्षा और मेडिकल सत्यापन से गुजरना होगा।

कितना मिलेगा वेतन?

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपये से 62000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

यहां करें आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक पोर्टल www.cgpolice.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार दिए गए लिंक से सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले, आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर, “भर्ती” सेक्शन में जाएं और “सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें।
भर्ती अधिसूचना और निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
“रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद, अपनी यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण, अनुभव, आदि दर्ज करें।
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, आदि जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांचें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र की प्रिंटआउट लें।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp