Chhattisgarh Foundation Day 2025: विष्णु देव साय का बड़ा बयान, ‘राज्य का सपना अटल जी ने देखा, उसे साकार कर रहे हैं पीएम मोदी’
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है। यह राज्य के विकास, गौरव और नई दिशा का प्रतीक है, जो प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
रायपुर: Chhattisgarh Foundation Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। वे सुबह सत्य साईं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता संस्थान के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शिरकत की।
नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री ने
कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। यह भवन राज्य की आधुनिक सोच और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संबोधन
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए विधानसभा भवन का उद्घाटन राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
‘अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवार रहे हैं राज्य’
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, लेकिन इसे संवारे और आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। उन्होंने पीएम को देश के गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बताया।

(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का किया जिक्र
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने भाषण में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है और देश की शक्ति और सम्मान को नई पहचान दी है।

(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
इन्हें भी पढ़े:
- PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रदेश को मिला नया तोहफा, पीएम मोदी ने किया विधानसभा भवन का लोकार्पण
- PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में गूंजा हरित संदेश, लगाया रुद्राक्ष का पौधा, पीएम मोदी ने किया अटल प्रतिमा का अनावरण
- PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम पोदी का रायपुर एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत, पीएम मोदी आज करेंगे नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन

Facebook



