छत्तीसगढ़: ऑनलाइन होगा ज्वाइनिंग और ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने बनाई shiksha.cg.nic.in/TeacherEst वेबसाइट |

छत्तीसगढ़: ऑनलाइन होगा ज्वाइनिंग और ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने बनाई shiksha.cg.nic.in/TeacherEst वेबसाइट

छत्तीसगढ़ में अब शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग और ट्रांसफर के प्रक्रिया और भी आसान होगी। दरअसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनायी जाएगी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : February 14, 2022/7:39 pm IST

रायपुर। Joining and transfer of Education Department :छत्तीसगढ़ में अब शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग और ट्रांसफर के प्रक्रिया और भी आसान होगी। दरअसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनायी जाएगी।तीसगढ़ में अब शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग और ट्रांसफर के प्रक्रिया और भी आसान होगी। दरअसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनायी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए shiksha.cg.nic.in/TeacherEst नाम की वेबसाइट बनाई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस बेबसाइट के जरिए ही ट्रांसफर- ज्वाइनिंग ऑनलाइन हो सकेगा। इसके माध्यम ऑनलाइन आवेदन के साथ ही य​ह जानकारी भी मिलेगी कि आवदेनकर्ता का ट्रांसफर कहां किया गया है। जब बात ज्वाइनिंग की होगी तो इसकी जानकारी भी इस वेबसाइट के जरिए मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में आज से ‘स्कूल चले हम’ | पहली से 12th तक कक्षाएं शुरू

इसका एक लाभ और भी होगा कि ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से देखी जा सकती है।