CG Good Governance: छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री बनेंगे स्टूडेंट, IIM में दी जाएगी दो दिन की ट्रेनिंग, क्‍लास का टाइम टेबल जारी

CG Good Governance: छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री बनेंगे स्टूडेंट, IIM में दी जाएगी दो दिन की ट्रेनिंग, क्‍लास का टाइम टेबल जारी

CG Good Governance: छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री बनेंगे स्टूडेंट, IIM में दी जाएगी दो दिन की ट्रेनिंग, क्‍लास का टाइम टेबल जारी
Modified Date: May 30, 2024 / 05:01 pm IST
Published Date: May 30, 2024 4:56 pm IST

रायपुर: CG Good Governance छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में अनेक काम प्रारंभ किया है। विभागों के कामकाज में कसावट लाने कई लेवल पर प्रयास किए जा रहे हैं। विष्णुदेव सरकार अब मंत्रियों को भी गवर्नेंस का पाठ पढ़ाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए अब सभी मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Read More: PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, देखिए पूरी डिटेल

CG Good Governance सभी मंत्री 31 मई से 1 जून तक छत्तीसगढ़ के मंत्री सुशासन का पाठ पढ़ने रायपुर आईआईएम छात्र बनकर रहेंगे। सुबह पौने दस बजे से उनकी क्लास शुरू होगी जो शाम सात बजे तक चलेगी। इस दौरान देश और दुनिया के प्रख्यात विषय विशेषज्ञ उन्हें सुशासन से लेकर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ और संचार मीडिया प्रबंधन के गुर सीखेंगे। इन कामों के लिए रायपुर आईआईएम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वैसे तो इस पहल के पीछे मंशा यही बताई जा रही है कि प्रदेश के नीति निर्माता सुशासन का पाठ सीखेंगे, लेकिन राजनीति तो राजनीति है। इस पहल पर राजनीति गरमा गई है।

 ⁠

Read More: IBC24 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का समर्थन करते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, यहां जानें क्या है सच 

छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री कल से दो दिनों तक रायपुर आईआईएम में एक छात्र की तरह सुशासन से लेकर मीडिया प्रबंधन तक का पाठ सीखते नजर आएंगे। रायपुर आईआईएम को इस काम के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। आईआईएम ने देश और दुनिया से अपने अपने क्षेत्र में ख्यातिनाम बन चुके विशेषज्ञों को बतौर इन मंत्रियों के टीचर, आमंत्रित किया है। कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी 31 मई की सुबह पौने 9 बजे से होगी। दो दिनों तक इन मंत्रियों का पूरा का पूरा दिन अलग अलग पाठ सीखते गुजरेगा।

Read More: Income Tax Raid in Ratlam : हवाला कारोबारी के घर IT का छापा..! पटवा बंधुओं के घर चल रही आयकर विभाग की जांच 

1 जून की शाम सात बजे इनकी दो दिनों क्लास पूरी होगी। सरकार का दावा है कि इन क्लासेस से मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की बातें तो सीखने को मिलेगी ही, देश दुनिया के प्रख्यात विशष विशेषज्ञों से सीखकर अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने का विजन मिल सकेगा। वहीं, पहली बार मंत्री बने नेता भी एक अच्छे छात्र की तरह सीखने और प्रदेश के लिए बेहतर काम करने की बात कर रहे हैं।

Read More: Jammu Bus Accident : 150 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 16 लोगों की मौत की खबर, 28 से ज्यादा घायल 

मंत्रियों की इन क्लासेस को चिंतन शिविर का नाम दिया गया है। 31 मई को दीप प्रज्जवलन के बाद जम्मू कश्मीर के गवर्नर रह चुके छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस बी वी आर सुब्रह्मण्यम पहली क्लास लेंगे। विषय होगा- विकसित छत्तीसगढ़, 10 वर्षों का वीजन। स्वास्थ क्षेत्र के नए ट्रेंड और चुनौती की जानकारी आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी देंगे। प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग पर IIM धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय और भारत सरकार एडिशनल सचिव संजय लोहिया क्लास लेंगे। इनके अलावा, कुशल वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन, अधोसंरचना, सुशासन, कृषि , शिक्षा, से लेकर प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, कन्वर्जेंस से परिवर्तन और संचार एवं मीडिया प्रबंधन तक का पाठ प्रदेश के मंत्री सीख सकेंगे।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।