Chhattisgarh News : जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, चुनावी बैठक के दौरान वारदात, मामला दर्ज

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, Chhattisgarh News Attack on District Panchayat Member Candidate Ratnesh Tiwari in Pendra

Chhattisgarh News : जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, चुनावी बैठक के दौरान वारदात, मामला दर्ज

Reported By: Sharad Agrawal,
Modified Date: February 4, 2025 / 10:26 am IST
Published Date: February 4, 2025 10:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश
  • घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था
  • आरोपी दुर्गेश कश्यप ने शराब के नशे में की वारदात को अंजाम देने की कोशिश

पेंड्राः Chhattisgarh News लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा गहमागहमी स्थानीय चुनाव यानी पंचायत चुनाव में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में कुछ अलग तरह की घटनाएं हो रही है। बात तो अब अपहरण और हमले तक आ गई है। ताजा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : CG Naxal News: नक्सलियों की कायराना करतूत, दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम 

Chhattisgarh News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पेंड्रा के पतगवां गांव का है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी रत्नेश तिवारी ने रिपोर्ट लिखाई कि वह अपने घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हमला कर दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने दुर्गेश को पड़ककर कुल्हाड़ी छीन लिया और बीच बचाव किया। इस घटना में रत्नेश बाल-बाल बच गए।

 ⁠

Read More : Castrol India Share Price: बजट से पहले ‘भीगी बिल्ली’ बना हुआ शेयर अब भाग रहा है रॉकेट से भी तेज, महीने भर का लॉस हो सकता है कवर…

रत्नेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्गेश ने उनके का भतीजे पर हमले की कोशिश की। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में पेंड्रा थाने में आरोपी दुर्गेश कश्यप के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।