रिश्वतखोर तीन अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा जेल, ACB ने देर रात दबिश देकर किया था खुलासा
Court sent three officers to jail : इस कार्रवाई से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है
Pandariya police station
कोंडागांव। Court sent three officers to jail : जिला कोर्ट ने सिंचाई विभाग रिश्वतखोर तीन अधिकारियों की जमानत अर्जी को खारिज कर जेल भेज दिया है। तीनों अधिकारियों को 3 दिन के रिमांड में जेल भेजा गया है। इधर इस कार्रवाई से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: भड़कती हिंसा के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण और…
आधी रात ACB ने की थी कार्रवाई
Court sent three officers to jail : बिल पास करने के नाम रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद ACB ने आधी रात कार्रवाई की थी। जानकारी के अनुसार कोंडागांव सिंचाई विभाग के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर ने 1 करोड़ 11 लाख रु के कार्य के बदले करीब 24 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और उप अभियंता डीके आर्य को रंगे हाथों दबोचा था।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने मां के जन्मदिन पर लिखा ब्लॉग, मां के बलिदानों और जीवन के ऐसे पहलुओं का किया जिक्र…देखें
इस कार्रवाई के बाद दोनों ने कोर्ट से जमानत अर्जी दाखिल कर कोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दिया।

Facebook



