Chhattisgarh Panchayat Election Date: पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान, डिप्टी सीएम साव ने कही ये बात

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान, Chhattisgarh Panchayat Election Date: Dates can be announced anytime after January 18

Chhattisgarh Panchayat Election Date: पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान, डिप्टी सीएम साव ने कही ये बात

CG Panchayat Chunav 2025। Photo credit- Customize IBC24

Modified Date: January 16, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: January 16, 2025 8:39 am IST

बिलासपुरः Chhattisgarh Panchayat Election Date छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय एक साथ कराए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर के साथ-साथ निर्वाचन आयोग तैयारी में जुट गई है। आरक्षण प्रक्रिया खत्म होने के बाद तारीखों को लेकर लगातार मंथन हो रही है। इसी बीच अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 18 जनवरी के बाद कभी तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Read More : Attack on Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हुआ चाकू से हमला.. लहूलहुान हुए एक्टर, लीलावती अस्पताल में भर्ती 

Chhattisgarh Panchayat Election Date दरअसल, प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान वे मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18 जनवरी के बाद कभी भी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। सरकार की मंशा है कि फरवरी में दोनों चुनाव एक साथ कर लें। सरकार की इस मंशा से चुनाव आयोग को भी अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार ने अपने जिम्मे का काम चुनाव की दृष्टि से पूरा कर लिया है। पदों के आरक्षण का काम पूरा हो गया है। आगे की कार्यवाही अब राज्य निर्वाचन आयोग को करनी है। फिलहाल मतदाता सूची के अंतिम प्रशासन की तिथि 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh BJP President: कौन होगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष? किरण सिंह देव को मौका या फिर नए हाथों में कमान, पार्टी दफ्तर में आज होगी बड़ी बैठक

उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रम फैलाने में माहिर है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से भ्रम फैला रही है। राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय, संविधान और कानून का पालन करते हुए आरक्षण किया है। जब राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग हमने बनाया उस आयोग ने जो रिपोर्ट दी, उससे पहले अन्य राज्यों में जो कार्रवाई हुई, उसका भी इसमें अध्ययन किया गया। अधिकतम लाभ छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले इसका प्रयास हमारी सरकार ने किया है। इसलिए जो आरक्षण हुआ है, पूरी तरीके से संवैधानिक और नियमानुसार है। कोई न्यायालय गए हैं तो न्यायालय उसका परीक्षण करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।