Padma Awards 2023: छत्तीसगढ़ के 3 कलाकारों को मिलेगा पद्मश्री, देखे नाम…
Padma Awards 2023: छत्तीसगढ़ के 3 कलाकारों को मिलेगा पद्मश्री : Padma Awards 2023: 3 artists from Chhattisgarh will get Padma Shri, see the names...
नई दिल्ली । 3 artists from Chhattisgarh will get Padma Shri केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी है। 2023 के लिए राष्ट्रपति ने 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है। सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं। 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं ।
3 artists from Chhattisgarh will get Padma Shri छत्तीसगढ़ के कुल 3 कलाकारों को इस बार पद्मश्री मिलेगा। काष्ठ कला के लिए अजय कुमार मंडावी, कला के क्षेत्र में डोमार सिंह कुंवर और पंडवानी गायिका उषा बारले को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
अपनी काष्ठ कला से पथभ्रष्ट लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने वाले कलाकार श्री अजय कुमार मंडावी जी, छत्तीसगढ़ी नाट्य नाच कलाकार श्री डोमार सिंह कुंवर जी, पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी को कला के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर बधाई।
छत्तीसगढ़ को आप सब पर गर्व है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2023

Facebook



