गूगल से भी फास्ट है छत्तीसगढ़ की नन्हीं भव्या, फटाफट देती है सारे सवालों का जवाब, यकीन न हो तो देखिए ये शानदार VIDEO

Chhattisgarh's little Bhavya is faster than Google, gives quick answers to all questions : दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा

गूगल से भी फास्ट है छत्तीसगढ़ की नन्हीं भव्या, फटाफट देती है सारे सवालों का जवाब, यकीन न हो तो देखिए ये शानदार VIDEO

Chhattisgarh's little Bhavya is faster than Google

Modified Date: December 15, 2022 / 01:23 pm IST
Published Date: December 15, 2022 1:18 pm IST

Google Girl viral Video : रायपुर : छोटी से उम्र में एक बच्ची ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका। दिमाग इतना तेज की गूगल को देती है मात। आपको लग रहा होगा की ये कोई मज़ाक है। लेकिन ये कोई मजाक नहीं है बल्कि सच है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है। जहां महज 3 वर्षीय की बच्ची बिना रुके फटाफट सारे सवालों का जवाब देते नजर आ रही है। इस शानदार वीडियो को खुद छत्तीसगढ़ के IPS व जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा शेयर किया गया है। जिसको देखकर लोग इस नन्ही गूगल की तरफ करते नहीं थक रहे है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, जानें क्या है आपके शहर में कितना हुआ ईजाफा

छत्तीसगढ़ के IPS ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Google Girl viral Video: वही इस वीडियो को दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा है। ”मिलिए छत्तीसगढ़ की होनहार नन्हीं पापिया से” बता दें कि ये बच्ची छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का ग्राम सिंघोला के एक छोटा से गांव की रहने वाली है। जो कि आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती है। वही एक दिन टीचर द्वारा किये गए सवाल का जवाब देते हुए बच्ची का वीडियो शूट किया गया। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि कैसे टीचर बड़ी तेजी से सवाल कर रहीं है और नन्ही भव्या उतनी ही तेजी से जवाब दे रही हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : Surya Gochar 2022:: 16 दिसंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे सूर्य, इन राशि वालों मिलेगा धन और वैभव

फटाफट बच्ची ने दिए सारे सवालों के जवाब

Google Girl viral Video; नन्ही गूगल ने बिना डरे और रुके किस तरह से अपने गांव, सरपंच, व जिले, प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपिता सभी बातें जुबानी याद है। यही नहीं व देश की राजधानी से राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान राष्ट्रीय फल, मिठाई रुपया,भी बता रही हैं। बच्ची को सामान्य बच्चों से ज्यादा सामान्य ज्ञान की बातें याद है। बच्ची ने प्रदेश से मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर अपनी तुतलाती आवाज में भूपेश बघेल कका बोलकर सम्बोधित किया।बच्ची द्वारा दिए गए सवालों के जवाब का ये शानदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। तो वही इस पर लोगों ने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिया। अभी तक इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। तो वही यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 


लेखक के बारे में