मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखण्ड में फंसे यात्रियों से की बातचीत, सकुशल वापसी का किया प्रबंध | Chief Minister Bhupesh Baghel talks to the stranded passengers in Uttarakhand, arranges for their safe return

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखण्ड में फंसे यात्रियों से की बातचीत, सकुशल वापसी का किया प्रबंध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखण्ड में फंसे यात्रियों से की बातचीत, सकुशल वापसी का किया प्रबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 20, 2021/11:43 am IST

Minister Baghel talks with Uttrakhand people : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखण्ड में फंसे यात्रियों से बातचीत की है, CM ने यात्रियों से फोन के जरिए बात-चीत कर उनका हाल जाना है, CM ने यात्रियों से कहा है कि आपकी सकुशल वापसी का प्रबंध किया गया है, शीघ्र ही सभी यात्री वापस लाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: वानिंदु हसारंगा और निसांका के अर्धशतक, श्रीलंका 70 रन से जीतकर सुपर 12 में

बता दें कि उत्तराखण्ड के कैंचीधाम के पास भूस्खलन के कारण ये लोग फंस गए थे, ये सभी लोग भिलाई के थे, सभी 55 लोगों का रेस्क्यू ​कर लिया गया है, इस बात की जानकारी नैनीताल कलेक्टर धीरज गर्बियाल ने सांसद विजय बघेल को दी है। सभी को सुरक्षित नैनीताल लाया गया है।

ये भी पढ़ें:सरकार सभी वाहन विनिर्माताओं से फ्लेक्स-ईंधन इंजन बनाने को कहेगी: गडकरी

 
Flowers