Raipur Central Jail: कैदियों के पुनर्वास की दिशा में अनूठी पहल, रायपुर जेल में खुले थिएटर! बंदियों को दिखाई गई देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म

Raipur Central Jail: कैदियों के पुनर्वास की दिशा में अनूठी पहल, अब रायपुर जेल में खुले थिएटर! बंदियों को दिखाई गई देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म

Raipur Central Jail: कैदियों के पुनर्वास की दिशा में अनूठी पहल, रायपुर जेल में खुले थिएटर! बंदियों को दिखाई गई देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म

Raipur Central Jail | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 6, 2025 / 02:29 pm IST
Published Date: April 6, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए एक नया सिनेमा हॉल खोला गया है।
  • यहां कैदियों को न केवल मनोरंजन, बल्कि सकारात्मक विचारों और व्यवहार की ओर प्रेरित करने वाली फिल्में दिखाई जाएंगी।
  • यह पहल कैदियों के सुधार और समाज में पुनः सम्मिलित होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रायपुर: Raipur Central Jail सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए एक खास और प्रेरणादायक पहल की गई है। जेल में अब एक नया सिनेमा हॉल खोला गया है, जहां कैदियों को देश प्रेम से भरपूर फिल्में दिखाई गईं। इस सिनेमा हॉल में प्रोजेक्टर स्क्रीन और साउंड सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे कैदियों को फिल्म देखने का एक बेहतरीन अनुभव हो रहा है।

Read More: Mia Khalifa New Video: ब्लैक कलर की ड्रेस में मिया खलीफा ने शेयर किया वीडियो, हॉट फिगर देखकर बेकाबू हुए फैन्स 

Raipur Central Jail जेल के अधिकारियों ने यह पहल कैदियों के पुनर्वास की दिशा में उठाया कदम बताया। इस सिनेमा हॉल में केवल फिल्में ही नहीं, बल्कि शिक्षाप्रद शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जो कैदियों को अच्छे विचारों और व्यवहार की ओर प्रेरित करेंगी।

 ⁠

Read More: Uncle Killed His Niece: हैवान बना चाचा, टंगिया से हमला कर भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर भी नहीं भरा मन तो भाभी के साथ किया ये कांड 

जेल के अधीक्षक फिल्मों का चयन करेंगे और वे ध्यान से ऐसी फिल्में और शॉर्ट फिल्में चुनेंगे, जो कैदियों के लिए शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक हों। यह कदम न केवल मनोरंजन के लिए है, बल्कि कैदियों को समाज की मुख्य धारा में पुनः शामिल करने में भी मदद करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।