CM Baghel enjoyed Chausela, Bhajiya and Lakhdi Bhaji, simplicity won dil

सीएम बघेल ने चौसेला, भजिया और लाखड़ी भाजी का लिया आनंद, सादगी ने जीता दिल…

सीएम बघेल ने चौसेला, भजिया और लाखड़ी भाजी का लिया आनंद, सादगी ने जीता दिल : CM Baghel enjoyed Chausela, Bhajiya and Lakhdi Bhaji, simplicity won the heart...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 13, 2022/8:53 am IST

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में राजनांदगाँव ज़िले के डोंगरगाँव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान आमजनों से भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री अर्जुनी पहुँचे। उन्हें दोपहर जब भूख लगी तो आत्मीय भाव से हल्बा आदिवासी किसान श्री दिलीप धनपाल के घर पर भोजन के लिए पहुँचे। जहाँ मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को किसान परिवार की ओर से सबसे पहले ग्रामीण परम्परा अनुसार हाथ-पैर धुलवाकर परघानी किया गया। फिर तिलक लगाकर सस्नेह भोजन के लिए आमंत्रित किया गया।

Read more :  आज जमकर बरसेंगे बादल, राज्य के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी, बेवजह घर से ना निकलें… 

भोजन में छत्तीसगढ़ी पकवान चौसेला, ढेढरी, खुरमी, गुलगुला भजिया के साथ व्यंजन में लाखड़ी भाजी, टमाटर चटनी, सिलबट्टा पर पिसी चटनी, जिमीकंद, मुनगा, मिक्स वेज (नवल गोल, गोभी, सेम), करेला, रोटी, चावल और दाल परोसा गया। मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से ज़मीन पर बैठकर भोजन कर रहे हैं।

Read more : ‘चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा बन गया’, ये क्या बोल गई महबूबा मुफ्ती…

मुख्यमंत्री के साथ  अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक दलेश्वर साहू, विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा, ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगाँव के अध्यक्ष नवाज़ खान, स्थानीय सरपंच द्रौपती साहू, कलेक्टर राजनांदगाँव डोमन सिंह ने भी भोजन किया।