सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देते हुए दिया बयान, युवाओं के लिए कही ये बात
second installment of unemployment allowance: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में बेरोजगारों को बेराजगारी भत्ता योजना की राशि जारी कर दी है।
CM Bhupesh targeted BJP
second installment of unemployment allowance : रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में बेरोजगारों को बेराजगारी भत्ता योजना की राशि जारी कर दी है। सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों से कहा कि मुझे भत्ता देने से ज्यादा खुशी रोजगार देने में होगी। हम सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाल रहे है। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है। जिससे आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
second installment of unemployment allowance : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण किया। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी। इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है। इसे मिलाकर 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो गई।
LIVE:बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत हितग्राही राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/Khp8gnmYlw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 31, 2023

Facebook



