CM Bhupesh baghel reaction on rahul gandhi | मोदी सरनेम मानहानि मामला

राहुल गांधी को राहत: CM भूपेश बघेल ने कहा ‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’..

Edited By :   Modified Date:  August 4, 2023 / 04:53 PM IST, Published Date : August 4, 2023/4:41 pm IST

रायपुर: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले पर सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रया दी है. मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, (CM Bhupesh baghel reaction on rahul gandhi) यह न्याय की जीत है और इस निर्णय को सब स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब किसी के आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राहुल जी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही थी। अब स्पष्ट हो गया भारत लोकतांत्रिक राष्ट्र है।

इस राज्य के लोगों ने बनाया सबसे ज्यादा अंगदान का रिकॉर्ड, सरकार ने की सराहना, मिला पुरस्कार..

गौरतलब हैं कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है… (CM Bhupesh baghel reaction on rahul gandhi) ‘मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा।” कांग्रेस नेता ने कहा, “संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें