CG Rice Scam Update : ED द्वारा जारी किए चावल घोटाले वाले आंकड़े पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, ट्वीट कर भाजपा सरकार पर बोला हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

CM Bhupesh Baghel's tweet on rice scam: सीएम बघेल ने ट्वीटर में लिखा ईडी ने एक बार फिर मनगढ़ंत आरोप लगाकर भाजपा को एक चुनावी मुद्दा दिया है।

CG Rice Scam Update : ED द्वारा जारी किए चावल घोटाले वाले आंकड़े पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, ट्वीट कर भाजपा सरकार पर बोला हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

CM Bhupesh Baghel's tweet on rice scam

Modified Date: October 24, 2023 / 09:44 pm IST
Published Date: October 24, 2023 9:44 pm IST

CM Bhupesh Baghel’s tweet on rice scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED ने चावल घोटाले का एक आंकड़ा जारी किया है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर में लिखा ईडी ने एक बार फिर मनगढ़ंत आरोप लगाकर भाजपा को एक चुनावी मुद्दा दिया है। अमित शाह के इशारे पर अबकी बार वे चावल घोटाले की बात कर रहे हैं। सीएम ने कहा रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं। पर उनके बयान से ज़ाहिर है कि उन्हें कामकाज का अंदाज़ा अभी भी नहीं हुआ है। सीएम ने लिखा कस्टम मिलिंग के चार्ज तो वर्ष 2022-23 से ही बढ़ाए गए हैं यानी अभी एक ही साल का भुगतान हुआ है। तो चार साल के घोटालों का हिसाब कहां से आ गया? ईडी ने 10-12 राइस मिलरों से बयान लेकर अनुमान लगा लिया है।

read more : Dhamtari Assembly Election: टिकट कटने से नाराज हुए गुरूमुख सिंह होरा, समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुटे 

CM Bhupesh Baghel’s tweet on rice scam : अगर एजेंसी 2,200 मिलरों के बयान दर्ज कर ले फिर किसी आंकड़े की बात करे। सरकार को बदनाम करने के लिए आंकड़े जारी न करे। सीएम भूपेश बघेल ने लिखा रमन सिंह जब प्रदेश के मुखिया थे तो हर साल किसानों से खरीदे गए 60-70 लाख टन धान की मिलिंग भी नहीं हो पाती थी। सुखत, चोरी, ब्याज़, संग्रहण केंद्रों के रखरखाव और धान के ख़राब होने से हर साल सैकड़ों करोड़ का नुक़सान होता था। वे जनता को यह नहीं बताएंगे कि कस्टम मिलिंग की नई प्रणाली शुरु होने के बाद 97 लाख टन धान का उठाव बरसात से पहले ही हो गया और राज्य की 2000 करोड़ रुपयों की बचत हुई है।

 ⁠

 

ईडी झूठे आंकड़े इसीलिए जारी कर रही है जिससे कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा को हथियार मिल सके। पर ये पब्लिक है डॉक्टर साहब! ये सब जानती है। वो देख रही है कि कैसे भाजपा ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी एजेंसियों की सहायता से चुनाव लड़ना चाहती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years