अमित शाह पर CM भूपेश का पलटवार, बोले- रमन राज में हुआ घोटाला अब DMF राशि से हो रहा काम

CM Bhupesh hit back at Amit Shah: कोरबा में सभा और बैठक में शामिल होने के बाद अमित शाह रायपुर पहुंचे । रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह का स्वागत किया । इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह और दूसरे भाजपा नेता भी उपस्थित थे

अमित शाह पर CM भूपेश का पलटवार, बोले- रमन राज में हुआ घोटाला अब DMF राशि से हो रहा काम
Modified Date: January 7, 2023 / 08:18 pm IST
Published Date: January 7, 2023 8:16 pm IST

CM Bhupesh hit back at Amit Shah: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी एकदम से तेज हो गई है । अमित शाह ने कहा आज भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है…इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं । डीएमएफ के पैसे के उपयोग पर उठाए गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि DMF के पैसे पहले अधिकारियों के विकास पर खर्च होते थे.,.लेकिन अब उन पैसे से प्रदेश का विकास हो रहा है…नक्सलवाद पहले से काफी कम हो गया है….प्रदेश के भाजपा नेताओं ने अमित शाह को गलत जानकारी दी है…जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ेगा ।

कोरबा में सभा और बैठक में शामिल होने के बाद अमित शाह रायपुर पहुंचे । रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह का स्वागत किया । इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह और दूसरे भाजपा नेता भी उपस्थित थे । कोरबा में जहां अमित शाह…छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे तो…वहीं सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के बयानों पर पलटवार किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि साल 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है । छत्तीसगढ़ में पिछले चार साल में कोई विकास नहीं हुआ है….जिसके कारण जनता कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगी…साल 2024 में भी केंद्र में कमल खिलेगा ।

 ⁠

read more:  बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; नीतीश ने कहा, केन्द्र इसके लिए तैयार नहीं, राज्य करवा रहा है

read more:  एशिया कप से पहले BCCI के नए सिलेक्टर्स की लिस्ट आई सामने, फिर बने चेतन शर्मा चीफ सलेक्टर, चयन समिति में इन सदस्यों को मिली जगह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com