CM भूपेश ने अपने निवास में कराया कन्या भोजन, प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई
सीएम भूपेश ने अपने निवास में कराया कन्या भोजन, प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई! CM Bhupesh made girls eat at his residence
रायपुर। CM Bhupesh made girls eat at his residence सीएम भूपेश बघेल ने आज नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर अपने निवास में कन्या भोज कराया। इस दौरान वे नौकन्या को भोजन कराया और आर्शीवाद लिए। सीएम भूपेश बघेल ट्विटर पर कन्या भोज की कुछ तस्वीरें शेयर किए है।
CM Bhupesh made girls eat at his residence बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कण.कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।
वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थेए उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में विकसित कर रही है। इससे छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश.दुनिया परिचित हो सकेगी।
शक्ति स्वरूपा देवी माँ का पूजन और कन्या भोज.#नवरात्रि pic.twitter.com/NO7PmPovE3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2023

Facebook



