‘छत्तीसगढ़ भाजपा में दो फाड़, अरुण साव का मोदी-शाह से विश्वास उठा’… सीएम भूपेश का बड़ा बयान

'छत्तीसगढ़ भाजपा में दो फाड़, अरुण साव का मोदी-शाह से विश्वास उठा'... CM Bhupesh said that divided into two parts in Chhattisgarh BJP

‘छत्तीसगढ़ भाजपा में दो फाड़, अरुण साव का मोदी-शाह से विश्वास उठा’… सीएम भूपेश का बड़ा बयान

CM Bhupesh said that divided into two parts

Modified Date: April 20, 2023 / 02:49 pm IST
Published Date: April 20, 2023 2:49 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा जिले के दौरे पर है। अंबिकापुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मीडिया से बात की। कर्नाटक चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है। कर्नाटक में भी अब छत्तीसगढ़ मॉडल की बात होगी। छत्तीसगढ़ मॉडल का पूरे देश भर में चर्चा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रचारकों में पूर्व सीएम रमन सिंह को जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को इस बार भी मौका नहीं मिला।

Read More : मई में धूम मचाएगी दबंग गर्ल की ‘दहाड़’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे मजा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार की जरूरत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा में अब दो फाड़ हो गया है। अरुण साव का मोदी-शाह से विश्वास उठा चुका है। यही वजह है कि साव अब योगी के बुलडोजर राह पर चलने की बात करते हैं।

 ⁠

Read More : भाजपा के स्टार प्रचारकों में रमन सिंह को नहीं मिली जगह, सीएम भूपेश ने कह दी ये बड़ी बात 

सूरत कोर्ट से राहुल गांधी की अर्जी खारिज होने पर सीएम भूपेश ने कहा कि न्यायालय की लड़ाई लीगल टीम लड़ेगी।
राजनीतिक लड़ाई हम लोग लड़ रहे हैं। झीरम हमले पर BJP के आरोपों पर सीएम भूपेश ने कहा कि 2-3 लोगों का नारको टेस्ट होगा तो समझ आ जाएगा। हमारी SIT गठन पर भारतीय जनता पार्टी के लोग कोर्ट जाते हैं,
इसका मतलब दाल में कुछ काला है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।