CG News : दिल्ली की जगह लखनऊ पहुंचा CM भूपेश बघेल का विमान, सामने आई ये बड़ी वजह
दिल्ली की जगह लखनऊ पहुंचा सीएम भूपेश का विमान:CM Bhupesh's plane reached Lucknow instead of Delhi: टीएस सिंहदेव समेत ये नेता भी मौजूद..
CM Bhupesh's plane reached Lucknow instead of Delhi
CM Bhupesh’s plane reached Lucknow instead of Delhi : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली कांग्रेस की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे थे जिसके लिए वह 16 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए लेकिन सीएम भूपेश बघेल का चार्टर्ड प्लेन लखनऊ में लैंड हुआ। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया। जिसके बाद सीएम बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। प्लेन में सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद है। सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक में शामिल होना है।


Facebook


