CG News: बासिंग कैंप परिसर में मुख्यमंत्री साय ने लगाई जन-चौपाल, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, कहा- योजनाओं की क्रियान्वयन का लेने आया हूं जायजा |

CG News: बासिंग कैंप परिसर में मुख्यमंत्री साय ने लगाई जन-चौपाल, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, कहा- योजनाओं की क्रियान्वयन का लेने आया हूं जायजा

बासिंग कैंप परिसर में मुख्यमंत्री साय ने लगाई जन-चौपाल, CM Sai organized a public meeting in Basing Camp premises, had a direct conversation with the villagers

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 12:14 AM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:08 pm IST

नारायणपुर : CG News: ओरछा विकासखण्ड़ के बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का क्षेत्र में क्रियान्वयन का जायजा लेने आप लोंगों के बीच आया हूँ। सुशासन तिहार के माध्यम से जनता की समस्याओं और मांगों के लिए कार्यक्रम किया जिसमें प्राप्त आवेदनों का विभागों द्वारा निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ एक प्राकृतिक सम्पन्नता वाला क्षेत्र है जहाँ नक्सलवाद के कारण विकास बाधित रहा है। जवानों हौसलों से अब विकास कार्य को गति मिली है, केंद्र सरकार के सहयोग से अब नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगा रहे है। नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण उपरांत क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर यह क्षेत्र सही मायने में स्वर्ग बन जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

Read More : Jyotiraditya Scindia Statement: इतिहास में पहली बार! 8 राज्यों के लिए हुआ रिकॉर्ड निवेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ये पीएम मोदी की दूरदृष्टि है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से सिर पर पीला साफा पहनाकर व कलगी लगाकर और हार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। समर कैंप के बच्चों ने अपने हाथों से बनाई सजावटी सामानों से मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और वनमंत्री का स्वागत किया। साथ ही अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन में हिस्सा लेने वाले दो स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। इस दौरान आँगनबाड़ी के बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तिलक लगाया जिस पर तीनों अतिथियों ने चारपाई से उठकर उनको चारपाई में खड़ाकर चाकलेट देकर दुलार किया। इसके अलावा मेघावी छात्रों को सम्मानित कर बधाई दी। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा किए।

Read More : Matthew Forde Fastest Fifty: मैथ्यू फोर्ड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र 16 गेंदों में ठोक डाले 50 रन

CG News: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को आवास की चाबी, स्वीकृति आदेश, प्रथम किस्त की राशि प्रदाय किया। इसके अलावा मनरेगा के तहत आवास हितग्राही को नगद राशि का भुगतान किया।मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना और मिनीमाता महतारी जतन योजना के एक-एक लाभार्थी को बीस हजार का चेक वितरित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग सिदु को व्हीलचेयर, उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी मिनी किट, मत्स्य पालन विभाग के द्वारा कुरुषनार के मछुवा समिति को सामग्री वितरण किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बासिंग कैंप में की घोषणा

20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण, 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति, 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति, 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन, 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति, ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल के लिए 15 लाख की स्वीकृति। कुल 01 करोड़ 04 लाख की स्वीकृति दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप ने सुरक्षा बलों को गस्त करने के लिए 50 बाइक को जवानों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण एवं वाटर सप्लाई तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए 8 करोड़ एक लाख की लागत की विकास कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी अमित तुकाराम कामले, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जन चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?

मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेना और जनता से सीधा संवाद करना।

मुख्यमंत्री ने किन योजनाओं की स्वीकृति दी?

पुलिया निर्माण, खेल मैदान, हाट बाजार की सड़क, आंगनबाड़ी भवन, बालक आश्रम मरम्मत, और घोटूल निर्माण समेत कुल 1.04 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गईं।

कौन-से विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया?

ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास, जल आपूर्ति और विद्युत सुविधा के लिए 8.01 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कार्यों का।

बच्चों और नागरिकों के लिए क्या कार्यक्रम आयोजित किए गए?

मेधावी छात्रों का सम्मान, बच्चों को चॉकलेट, आंगनबाड़ी बच्चों का स्वागत, समर कैंप बच्चों द्वारा सजावटी सामान भेंट आदि।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर क्या पहल की गई?

सुरक्षा बलों को गश्त के लिए 50 मोटरसाइकिलें सौंपी गईं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और विकास दोनों को मजबूती मिलेगी।