CG News: नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ता से काम कर रही है सरकार, सीएम साय ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CG News: नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ता से काम कर रही है सरकार, सीएम साय ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CG News: नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ता से काम कर रही है सरकार, सीएम साय ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CG News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 28, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: April 28, 2025 4:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की, बैठक में सुरक्षा बलों के अधिकारी मौजूद रहे।
  • राज्य सरकार का संकल्प – छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाना और प्रदेश को सुरक्षित भविष्य देना।
  • मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में समन्वय और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।

रायपुर: CG News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम, और सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Read More: Congress MLA Asif Masood Got Threats: ‘कल मसूद को मार दूंगा, देशहित में मारना पसंद’ कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर खुलेआम ऐलान

CG News मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का एक मिशन है।” उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ता से काम कर रही है और प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

 ⁠

Read More: परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, जनेऊ उतारने की जरूरत नहीं, रेलवे ने दी अहम जानकारी 

बैठक में मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में आपसी समन्वय और सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश के रूप में पूरे देश में एक नई पहचान मिलेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।