CM Sai Today Program : आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस परिचर्चा विचार गोष्ठी में होंगे शामिल
CM Sai Today Program : सीएम विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय दुर्गावती बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में
CG Mega PTM
रायपुर : CM Sai Today Program : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। सीएम साय प्रदेश के दौरे के साथ-साथ अन्य विभागीय कामों की भी समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय दुर्गावती बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : आषाढ़ महीने जमकर चांदी काटेंगे ये राशिवाले जातक, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा
CM Sai Today Program : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। यहां पर वे 12.30 बजे राजमोहिनी देवी सभा भवन में आयोजित वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस परिचर्चा विचार गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। अपरान्ह 4 बजे मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज ग्राउण्ड अम्बिकापुर से रवाना होकर 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Facebook



