CM Sai Today Program : सीएम विष्णुदेव साय आज बगीचा दौरे पर, स्वयंभू प्रकट गणेश मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
CM Sai Today Program : सीएम साय अपने दौरे की शुरुआत जशपुर के बगीचा से करेंगे। सीएम साय आज दोपहर 1.55 बजे रायपुर से ग्राम रनपुर पहुंचेंगे।
CM Vishnu Deo Sai Meeting : Image Source- CM Vishnu Deo Sai X handle
पत्थलगांव : CM Sai Today Program : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। वहीं अब आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रदेश सरकार एक्टिव मोड पर आ गए हैं। सीएम साय ने कल सभी विभागों की समीक्षा बैठक भी ली। वहीं अब सीएम साय प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे।
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
CM Sai Today Program : सीएम साय अपने दौरे की शुरुआत जशपुर के बगीचा से करेंगे। सीएम साय आज दोपहर 1.55 बजे रायपुर से ग्राम रनपुर पहुंचेंगे। सीएम साय यहां स्वयंभू प्रकट गणेश मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय रनपुर गांव में मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल के होने के बाद 3.35 बजे रनपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Facebook



