Sakti News: CMHO पूजा अग्रवाल ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर कही ये बात
Sakti News: CMHO पूजा अग्रवाल ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर कही ये बात
Sakti News | Photo Credit: IBC24
सक्ती: Sakti News सक्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूजा अग्रवाल ने जिले के सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का समीक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
Sakti News साथ ही मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यहां की व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। इससे हर मरीज को समय पर अच्छा इलाज मिल सकेगा। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एलोकेट करने व अनुपयोगी सामाग्री को तत्काल हटाने कहा। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को सही तरीके से ड्यूटी करने भी कहा गया है। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में साफ सफाई की सामग्री उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बीएमडब्लू के तहत (डस्टबिन) नीला,पीला,लाल अलग अलग रंग की सुखा कचरा, गीला कचरा बायोमेडिकल वेस्ट इत्यादि हेतु सभी सामाग्री को अस्पताल के सभी कक्ष के कोने कोने में रखने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि नए सीएमएचओ पूजा अग्रवाल के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सुधार और व्यवस्था में कसावट देखने को मिल रही है। कर्मचारी काम के प्रति सक्रिय हो गए हैं। सीएमएचओ के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी कर्मचारी काम में अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं, जिससे सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य की प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और रोकथाम के उपाय किए जा सकें। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Facebook



