रायगढ़ : CBSE और सीजी बोर्ड के अच्छे नतीजों की वजह से इस साल कॉलेजों में दाखिले की मारामारी है। वहीं, रायगढ़ और जांजगीर के कॉलेजों में कुल 24 हजार 360 सीटें हैं। जिसके लिए अब तक 75 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं।
Read more : कांग्रेस विधायकों को ‘नगद’ पहुंचाने वाले कारोबारी के कार्यालय पर CID का छापा, चांदी के 250 सिक्के जब्त
रायगढ़ की नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया 15 जून से ही शुरु हो गई थी। सीबीएसई के नतीजे आने के बाद कालेजों में एडमिशन के लिए कतार लगी है, अब तक दोनों जिलों को मिलाकर 75 हजार से अधिक आवेदन कालेजों में आ चुके हैं।
स्टूडेंट्स का कहना है कि कालेजों में जितने आवेदन आए हैं उससे मनचाहे कालेज में दाखिला मिल पाएगा इसे लेकर संशय है। इधऱ छात्र संगठन का कहना है कालेजों की सीटें बढाने की मांग करेंगे। इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी ज्यादा आवेदनों की बात स्वीकार कर रहा है। उनका कहना है कि कालेजों की लिस्ट जारी होने के बाद आवेदनों की संख्या में कमी आएगी। अब देखना होगा कि इतने आवेदनों का निराकरण किस तरह से हो पाएगा।