कांग्रेस ने सरकार को दिया 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम, फिर मवेशियों को लेकर सड़कों पर आएंगे नजर

दरअसल, छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल की बुआई के बीच अवारा मवेशियों ने किसानों को हलाकान कर दिया है। आवारा मवेशी ग्रामीण इलाकों में जहां फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर बैठकर दुर्घटनाओं को दावत भी दे रहे हैं।

कांग्रेस ने सरकार को दिया 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम, फिर मवेशियों को लेकर सड़कों पर आएंगे नजर

PCC Deepak Baij Statement


Reported By: Star Jain,
Modified Date: August 8, 2024 / 08:44 pm IST
Published Date: August 8, 2024 8:44 pm IST

रायपुर। Congress gave the government an ultimatum till August 15 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द ही आवारा मवेशियों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करती नजर आएगी। 16 अगस्त से सभी जिलों के एसडीएम और कलेक्टोरेट दफ्तर में कांग्रेस के नेता प्रदर्शन करेंगे। सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस को गौ सत्याग्रह की जरूरत क्यों पड़ी? और प्रदेश में गौठानों पर सियासत क्यों गरमा रही है? आइए जानते हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल की बुआई के बीच अवारा मवेशियों ने किसानों को हलाकान कर दिया है। आवारा मवेशी ग्रामीण इलाकों में जहां फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर बैठकर दुर्घटनाओं को दावत भी दे रहे हैं।

read more:  7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता, इतने फीसदी की होगी बढ़ोत्तरी 

 ⁠

कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में बनाए गए गौठानों को बंद करने की वजह से आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ी है। अब इसके खिलाफ कांग्रेस गौ सत्याग्रह करने जा रही है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया। अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी 15 अगस्त तक इस समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में गौ सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि गौरक्षा की बात करने वाले भाजपा के शासन में गौवंश की रक्षा भी नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर भाजपा तंज कसते नजर आ रही है। सीएम विष्णु देव साय ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता 5 साल नरवा-गरवा-घुरुवा का परिणाम देख चुकी है। कई गाए मर रही थी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस सरकार की गौठान योजना पर सवाल उठाए।

read more: CG News : मुख्यमंत्री ने बारिश के बीच किया जनदर्शन, रक्षाबंधन पर तोहफे में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, श्रमिकों को दिए 11 करोड़ 41 लाख की राशि

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आवारा मवेशियों की समस्या काफी लंबे समय से रही है। गांवों में किसान मवेशियों के फसल चरने से परेशान होते हैं। वहीं शहरों में दुर्घटनाएं भी होती हैं। ऐसे में भले इसे लेकर सियासत हो, भाजपा और कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप करते रहें, लेकिन यह जरूरी है कि अवारा मवेशियों की समस्याओं का ठोस निराकरण हो। जिससे मवेशी न फसलों को नुकसान पहुंचाएं, न शहरों में दुर्घटनाएं हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com