कांग्रेस प्रभारी पुनिया रायपुर पहुंचे, बैकुंठपुर नपा अध्यक्ष के चुनाव पर बोले दोषियों पर एक हफ्ते के भीतर होगी कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया रायपुर पहुंच गए हैं। पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। पार्टी की गतिविधियों और प्रभारियों के काम काज की समीक्षा की जाएगी।

कांग्रेस प्रभारी पुनिया रायपुर पहुंचे, बैकुंठपुर नपा अध्यक्ष के चुनाव पर बोले दोषियों पर एक हफ्ते के भीतर होगी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: January 2, 2022 2:33 pm IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया रायपुर पहुंच गए हैं। पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। पार्टी की गतिविधियों और प्रभारियों के काम काज की समीक्षा की जाएगी। बैकुंठपुर नपा के परिणाम पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है। कमेटी बनाकर जांच करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: बीते सप्ताह सरसों तेल-तिलहन और सीपीओ में सुधार, अन्य तेलों के भाव टूटे

पीएल पुनिया ने कहा कि बैंकुठपुर नगरपालिका चुनाव में जिन्होंने पार्टी के साथ ​गलत किया उन दोषियों के खिलाफ 1 हफ्ते के भीतर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी उनका अध्यक्ष नहीं बन सका। कांग्रेस पार्षदों पर क्रास वोटिंग का आरोप लगा है।

 ⁠

साथ ही उत्तर प्रदेश चुनाव पर पीएल पुनिया ने कहा कि हर अत्याचार के विरोध में प्रियंका गांधी ने लड़ाई लड़ी है। उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार है।

ये भी पढ़ें: वृहद आर्थिक आंकड़ों, ओमीक्रोन की स्थिति, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

पीएल पुनिया ने धर्म संसद विवाद पर कहा कि उसमे बहुत साधु संत आए थे, किसी ने आपत्तिजनक बात नहीं की जिसने आपत्तिजनक बात कही उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com