कांग्रेस की जन अधिकार रैली शुरू, CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई दिग्गज नेता है मौजूद
Congress jan adhikar rally : प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच आज कांग्रेस ने जन अधिकार रैली का आयोजन किया है।
Congress jan adhikar rally
रायपुर : Congress jan adhikar rally : प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच आज कांग्रेस ने जन अधिकार रैली का आयोजन किया है। रैली की शुरुआत राजधानी स्थित साइंस कॉलेज मैदान से हो चुकी है। कांग्रेस की जन अधिकार रैली में CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा समेत सभी मंत्री और विधायक शामिल है। साथ ही रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में आरक्षण को लेकर हुआ हंगामा, स्थगित की गई कार्रवाई
राज्यपाल ने नहीं किए बिल पर हस्ताक्षर
Congress jan adhikar rally : बता दें कि, आरक्षण संशोधन बिल छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित होने के बाद से राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। लेकिन करीब एक महीने बाद भी राज्यपाल ने इस बिल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और इसी के विरोध में कांग्रेस ने आज जन अधिकार रैली का आयोजन किया है।

Facebook



