कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने बनेगी रणनीति

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने बनेगी रणनीति! Congress Legislature Party meeting today

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने बनेगी रणनीति
Modified Date: July 12, 2023 / 10:45 am IST
Published Date: July 12, 2023 10:44 am IST

रायपुर। Congress Legislature Party meeting today सीएम हाउस में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक आज शाम 7.30 बजे होगी। मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने रणनीति बनेगी। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह में शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के कई बड़े चेहरे एक साथ मौन रहकर विरोध जताएंगे। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मौन प्रदर्शन होगा।

Read More: आज विधानसभा का घेराव करेंगे पुजारी, कांग्रेस के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन का समर्थन 

Congress Legislature Party meeting today बता दें कि 7 जुलाई को जब कोर्ट का फैसला आया तब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेसी नेता सारे कार्यक्रम रद्द कर रायपुर के अंबेडकर चौक पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था। यहां सीएम ने कहा था कि अंग्रेज केवल महात्मा गांधी से डरते थे। बीजेपी राहुल गांधी से डर रही है। अंग्रेज और बीजेपी दोनों फूट डालो राज करो की नीति पर चल रहे हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।