Congress Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई चौकसी, संसदीय सचिव ने कहा – उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन
Congress Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई चौकसी, संसदीय सचिव ने कहा - उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन
Congress Rail Roko Andolan: Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay on BJP's statement on Rail Roko Andolan
Congress Rail Roko Andolan: रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रेल रोको आंदोलन कर रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है। स्टेशन और ट्रेक पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गए हैं। रेलवे ट्रैक के किनारे विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरभा को देखते हुए जगह – जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन के अंदर सिर्फ टिकटधारी यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘चुनावी महीने में BJP जनता को कर रही भ्रमित’, संसदीय सचिव का बड़ा बयान…
वहीं, रेल रोको आंदोलन पर बीजेपी के बयान पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। रेल की बोगियां कम की जा रही है। रेलवे स्टेशन की स्थिति आज बद से बदतर हो रही है। 8 से 10 घंटे ट्रेन लेट हो रही है। पहले सीनियर सिटीजन को डिस्काउंट दिया जाता था। अब वो सब भी बंद कर दिया गया है। संसदीय सचिव ने आगे कहा कि उद्योगपतियों के लिए मालवाहक ट्रेन गुजर रही है। यात्री ट्रेनों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे है और इसलिए आंदोलन कर रहे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



