आज से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर, एक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग

आज से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर, एक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग! Congress resolution camp will start from today

आज से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर, एक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग
Modified Date: August 2, 2023 / 06:38 am IST
Published Date: August 2, 2023 6:38 am IST

रायपुर: Congress resolution camp will start from today रायपुर में कांग्रेस एक बार फिर विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविरों की शुरुआत करने जा रही है। कांग्रेस का संकल्प शिविर आज से अगस्त से शुरू होगा। 15 दिनों के भीतर 90 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविरों को पूरा करने का टास्क दिया गया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगा कार्यक्रम 

Congress resolution camp will start from today गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस बैठक में संकल्प शिविर बूथ चलो अभियान और इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और जिलों के प्रभारी मौजूद रहे। हर मतदान केंद्र से संकल्प शिविरों में 10 कार्यकर्ता शामिल होंगे।

 ⁠

Read More: CG CMO Transfer 2023 : नगरीय प्रशासन विभाग में बम्पर तबादले, बदले गए कई नगर पंचायत-पालिका के CMO, देखें लिस्ट…

इस तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2500 से 3 हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविरों में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर फोकस के लिए हर मतदान केंद्र पर एक सोशल मीडिया समन्वयक भी बनाया जाएगा। बूथ मैनेजमेंट पर भी फोकस होगा। संकल्प शिविरों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।