सशस्त्र बलों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

सशस्त्र बलों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली 'तिरंगा यात्रा'

सशस्त्र बलों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’
Modified Date: May 9, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: May 9, 2025 10:01 pm IST

रायपुर, नौ मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय सेना के सम्मान में रायपुर के इंदिरा गांधी चौक कालीबाड़ी से जयस्तंभ चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली और सेना को सलामी दी।

तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का घोष करते हुए पदयात्रा की।

 ⁠

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस दौरान कहा कि तिरंगा यात्रा देश के मान और सम्मान के लिए, देश की एकता और भाईचारा के लिए तथा एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए है।

बैज ने कहा, ”वर्तमान में हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। भारत की सेना पाकिस्तान के आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, इसके लिए कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। साथ ही सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए एकता, वीरता और उनके शौर्य के सम्मान में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है।”

तिरंगा यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

भाषा संजीव रंजन

रंजन


लेखक के बारे में