Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस का हल्ला बोल, सभी जिला मुख्यालयों में करेगी विरोध प्रदर्शन
Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस का हल्ला बोल, सभी जिला मुख्यालयों में करेगी विरोध प्रदर्शन
Tripura Violence News
बलौदाबाजार: Balodabazar violence प्रदेश के बलौदाबाजार हिंसा को लेकर अब राजनीति हो गई है। आगजनी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसकी अगुवाई पीसीसी चीफ दीपक बैज करेंगे।
Balodabazar violence आपको बता दें कि बलौदाबाजार जिले में हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस हमलावार है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस घटना को लेकर जांच और कार्रवाई की बात कर रही है। जांच के लिए दोनों पार्टियों ने जांच समिति का गठन भी किया है।
क्या है बलौदाबाजार हिंसा ?
बता दें कि बीते महीने बलौदाबाजार जिले में कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया था। जिससे लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर शासन और प्रशासन के साथ लगातार कई बैठकें हुईं। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। वहीं घटना के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

Facebook



