Chahttisgarh News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दादागिरी! बंगला घेरने से रोका तो किया पथराव, महिला पुलिसकर्मी घायल, कार्यालय में की तोड़फोड़

Chahttisgarh News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दादागिरी! बंगला घेरने से रोका तो किया पथराव, महिला पुलिसकर्मी घायल, इधर फरसागुड़ा में मंत्री कार्यालय में भी की गई तोड़फोड़

Chahttisgarh News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दादागिरी! बंगला घेरने से रोका तो किया पथराव, महिला पुलिसकर्मी घायल, कार्यालय में की तोड़फोड़

Chhattisgarah News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 8, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: September 8, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वन मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी से मारपीट और बदसलूकी का आरोप
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंगले का घेराव कर कार्यालय में तोड़फोड़ की
  • पत्थरबाजी में एक महिला पुलिसकर्मी घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नारायणपुर/रायपुर: Chahttisgarh News छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ कथित मारपीट को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बस्तर के फरसागुड़ा स्थित मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो झूमाझटकी हुई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर रायपुर में भी वन मंत्री के सरकारी आवास का राजधानी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। केदार कश्यप के बंगले का गिराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रेस क्लब के सामने पुलिस ने रोक दिया। जमकर धक्का मुक्की चल रही है।

Read More: Seoni News: शहर में बीच सड़क पर दौड़ता काला हिरण, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, वायरल वीडियो देख लोग हुए दंग

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा पीड़ित कर्मी द्वारा कोतवाली थाने के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन दो दिन बाद भी अब तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सर्किट हाउस विवाद मामला फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस इस मामले में मंत्री केदार कश्यप और साय सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।

 ⁠

Read More: Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वन मंत्री केदार कश्यप पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ कथित मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना में कर्मचारी का दावा है कि सर्किट हाउस में दरवाजा नहीं खोलने की बात पर मंत्री ने उनके साथ मारपीट की और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। इस मामले ने प्रदेश में तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आज, सोमवार को रायपुर में विरोध प्रदर्शन की कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।