Vande Bharat: हाफ बिजली बिल..सियासत ‘फुल’! कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो

CG News: हाफ बिजली बिल..सियासत 'फुल'! कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो

Vande Bharat: हाफ बिजली बिल..सियासत ‘फुल’! कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो

CG News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 6, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन
  • 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट करने पर जनता पर बढ़ेगा भार – कांग्रेस का दावा
  • डिप्टी सीएम बोले – ग्रीन एनर्जी जरूरी, कांग्रेस कर रही दिखावटी विरोध

रायपुर: CG News छत्तीसगढ़ में बीते दिनों बिजली उपभोक्ताओं को एक नहीं दो-दो झटके लगे। पहले बिजली की दरों में इजाफा और फिर बिजली बिल हाफ योजना में 400 यूनिट से कटौती कर उसे 100 यूनिट तक सीमित करना। मुद्दा जनता से जुड़ा है सो छत्तीसगढ़ कांग्रेस इसे लेकर एक बड़ा जन आंदोलन बनाने सड़कों पर उतर गई है। इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Read More: Union Bank Recruitment: सपनों की नौकरी अब सिर्फ एक कदम दूर, Union Bank में वेल्थ मैनेजर की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

CG News बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को सभी जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साय सरकार को जमकर घेरा। रायपुर में पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व मंत्री सतनारायण शर्मा और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कांग्रेस का दावा है कि 200 से 600 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को 1400 रू तक ज्यादा बिजली बिल देना होगा।

 ⁠

Read More: Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

उधर, रायगढ़ जिले में कुल 1 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं की विद्युत खपत 400 यूनिट से कम है, जबकि 49 हजार 500 उपभोक्ता की खपत 400 यूनिट से अधिक ऐसे में वो बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। कांग्रेस का दावा है कि वो इसी मुद्दे पर गुरुवार को बिजली विभाग के दफ्तर घेरेगी। कांग्रेस के विरोध पर प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि दुनिया ग्रीन एनर्जी की ओर जा रही है। सोलर पैनल आज की जरूरत है लेकिन ऐसे जनहित के कामों से कांग्रेस के पेट में दर्द होता है।

ऐसा ही प्रदर्शन कांग्रेसियों ने बालौद में भी किया, कहा कि बिजली बिल हॉफ योजना में बदलाव जनता पर सीधे-सीधे अत्याचार है। कांग्रेसियों ने ऐलान किया कि गुरूवार को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के सामने धरना देगी। आगे भी विरोध जारी रहेगा जब तक कि सरकार फैसला वापस नहीं लेती।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।